कनाडा में 29वीं कैबिनेट का गठन

टोरांटो, 21 नवम्बर  (सतपाल सिंह जौहल ): कनाडा में 43वीं संसद के चुनाव के बाद गत दिवस प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश की 29वीं कैबिनेट का गठन किया जिसमें लिबरल पार्टी के 157 संसद सदस्यों में से 36 को मंत्री बनाया गया है। इस बार ट्रूडो की पार्टी ने सीटें चाहे कम जीती हैं परन्तु 2015 के मुकाबले चार मंत्री अधिक बनाए गए हैं। कैबिनेट में पुरुष व महिला मंत्रियों की गिनती बराबर रखी गई है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद नई कैबिनेट की देश के गवर्नर जनरल के साथ यादगारी चित्र खींचने की परम्परा है जिसका प्रबंध रिडो हाल (गवर्नर जनरल का निवास) में किया गया होता है। गत बुधवार के समारोह के बाद सभी मंत्री व प्रधानमंत्री ट्रूडो उस यादगारी फोटो में शामिल हुए। उपरांत पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए  ट्रूडो ने कहा कि देश को कनाडा के लोगों की आशाओं अनुसार चलाने को पहल दी जाएगी। उधर न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी (एन.डी.पी.) के नेता जगमीत सिंह ने ट्रूडो की आलोचना करते हुए कहा कि कैबिनेट का गठन करते समय लोगों की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया।