रास्ता खुलने के 22वें दिन गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पहुंचे 1504 श्रद्धालु 

बटाला, 30 नवम्बर (काहलों) : गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का रास्ता 9 नवम्बर को खुला था और आज  22 दिन हो चुके हैं और 22वें दिन 1504 श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब माथा टेकने पहुंचे। इससे पहले 24 नवम्बर को 1467 श्रद्धालु पहुंचे थे। वर्णननीय है कि धीरे-धीरे श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन की समस्या से निजात मिलती जा रही है और जगह जगह पर समाज सेवी संस्थाएं, धार्मिक नेताओं द्वारा खोले गए काऊंटरों पर भी उनको जागरुक किया जा रहा है और पासपोर्ट कार्यालयों में भी पासपोर्ट बनाने के लिए पंजाब भर से लोग पहुंच रहे हैं। आज माथा टेकने के बाद वापिस पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ बातचीत की गई तो वो बहुत खुश थे। अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि बहुत से लोगों के मन में भ्रम थे कि शायद पासपोर्ट पर मुहर लगती है, कोई मुहर पासपोर्ट पर नहीं लगाई जाती। उन्होंने कहा कि जो लोग पासपोर्ट नहीं बना सकते, वो चिंता न करें हम डा. ओबराऐ व अन्य जत्थेबंदियों को अपील करेंगे कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते उनकी मदद करके उनके पासपोर्ट भी बना दें।  श्रद्धालुओं ने यह भी बताया कि पाकिस्तान में टमाटर बहुत महंगा है और भारत से श्रद्धालु लंगर के लिए कई दिनों से टमाटर ले जा रहे हैं।