बरगाड़ी बेअदबी कांड की जांच सी.बी.आई. ने पुन: शुरू की

फरीदकोट, 3 दिसम्बर (जसवंत सिंह पुरबा): 2015 में बुर्ज जवाहर सिंह वाला से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चोरी हुए स्वरूप व बरगाड़ी में हुई बेअदबी की जाँच सी.बी.आई. ने पुन: शुरू कर दी है। सी.बी.आई. की टीम ने आज बुर्ज जवाहर सिंह वाला तथा बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब पहुँच कर इस कांड से सबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की। बता दें कि कुछ समय पूर्व सी.बी.आई. ने अदालत में इस कांड सबंधी क्लोज़र रिपोर्ट पेश की थी फिर नाटकीय ढंग से सी.बी.आई. ने पुन: जांच शुरू करने की मांग की और यह केस अदालत में विचाराधीन है। पंजाब सरकार द्वारा इस कांड सबंधी गठित की डी.आई.जी. रणबीर सिंह खटड़ा के नेतृत्व में टीम ने जाँच करके इस कांड सबंधी डेरा पे्रेमियों को कथित रूप से आरोपी ठहराया था लेकिन सी.बी.आई. ने क्लोज़र रिपोर्ट पेश करके डेरा प्रेमियों को एक तरह से क्लीन चिट दे दी थी। गाँव बरगाड़ी पहँुची चार सदस्यीय टीम द्वारा आज बरगाड़ी व बु्रज जवाहर सिंह वाला का दौरा किया गया। गाँव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरूद्वारा साहिब से लापता हुए श्री गुरु गं्रथ साहिब जी की बीड़ सबंधी सी.बी.आई. टीम द्वारा जाँच शुरू की गई व टीम द्वारा वहां ग्रंथी से बातचीत की गई। सी.बी.आई. की टीम ने रणजीत सिंह व प्रीतम कौर से भी गुरु ग्रंथ साहिब चोरी होने सबंधी पूछताछ की। सूचना के अनुसार फरीदकोट में ही रुकी सी.बी.आई. की टीम द्वारा आगामी कुछ दिनों में बेअदबी मामलों की जांच की जाएगी।