पंजाबी गायक हंस राज हंस की माता का निधन 

जालन्धर, 4 दिसम्बर (जसपाल सिंह): प्रसिद्ध सूफी गायक व भाजपा के सांसद हंसराज हंस को आज उस समय गहरा सदमा लगा, जब उनके सत्कारयोग माता अजीत कौर सुपत्नी स्वर्गीय अर्जन सिंह का बुधवार प्रात: अचानक निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे परन्तु स्वास्थ्य पक्ष से पूरी तरह से तंदुरुस्त थे। हर रोज़ की तरह गत रात्रि भी वह समय पर सो गए परन्तु प्रात: न उठने पर उनकी मौत बारे पता चला। माता अजीत कौर पिछले काफी समय से कनाडा से आकर जालन्धर लिंक रोड स्थित रिहायश पर रह रहे थे। इस दौरान माता अजीत कौर की मौत पर विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के नेताओं के अतिरिक्त समाज के अन्य वर्गों से संबंधित प्रमुख शख्सियतों ने उनकी रिहायश पर पहुंच कर हंसराज हंस व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दुख साझा किया। वर्णनीय है कि माता अजीत कौर प्रसिद्ध गायक व अभिनेता भाई युवराज हंस व नवराज हंस के दादी जी थे। परिवार में पीछे हंसराज हंस के अतिरिक्त माता अजीत कौर के तीन अन्य बेटे हरबंस सिंह, परमजीत सिंह, अमरीक सिंह तथा दो बेटियां दर्शन कौर व हरबंस  कौर सहित अन्य सदस्य हैं। माता अजीत कौर का अंतिम संस्कार पारिवारिक सदस्यों के विदेश से आने पर 6 दिसम्बर को किया जाएगा।