तनुश्री दत्ता ने छेड़छाड़ मामले में दर्ज करवाई एक और याचिका 

मुंबई, 5 दिसम्बर (भाषा) : बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ दाखिल छेड़छाड़ की शिकायत के संबंध में पुलिस की ओर से दायर ‘बी समरी’ रिपोर्ट का विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में याचिका दायर की। पुलिस को जब आरोप पत्र दाखिल करने के लिए कोई सबूत नहीं मिलता तो वह अदालत के समक्ष ‘बी-समरी’ रिपोर्ट पेश करती है। दत्ता के वकील नितिन सत्पुते ने अंधेरी में मैट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के समक्ष ‘विरोध याचिका’ दायर की। याचिका में मांग की गई है कि अदालत ‘झूठी’ रिपोर्ट दायर करने के लिए जांच अधिकारी के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करे और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज किया जाए। इसमें सभी आरोपियों और जांच अधिकारी के नार्को टेस्ट की भी मांग की गई। दत्ता ने अदालत से मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को जांच सौंपने का आग्रह किया।