हृदय व फेफड़ों पर भी दांत की बीमारी का असर

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता नहीं होने से लोग दांत की बीमारी को गंभीरता से नहीं लेते जबकि दांतों की बीमारी पेट, हृदय सहित अधिकांश रोगों की जड़ है। दांतों की बीमारी का तत्काल इलाज नहीं होने से कैंसर की आशंका रहती है। पटना डेंटल हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने नि:शुल्क दांतों की जांच शिविर में आये रोगियों से कहा कि अच्छी सेहत का राज स्वस्थ दांत ही होते हैं इसलिए दांतों के प्रति लापरवाही अच्छी नहीं होती।
 

#असर