5वीं व 8वीं की अस्थाई मान्यता हेतु अप्लाई करने के लिए समय बढ़ाया

एस.ए.एस. नगर, 6 दिसम्बर (ललिता जामवाल) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य के समूह 5वीं व 8वीं स्तर के प्राइवेट स्कूलों को अस्थाई मान्यता के लिए अप्लाई करने हेतु बोर्ड द्वारा तैयार किए गए ऑन-लाईन पैनल की तारीखों व फीसों के शैड्यूल में वृद्धि की है। इस संबंधी जानकारी देते बोर्ड के वाईस चेयरमैन  बलदेव सचदेवा ने बताया कि 5वीं कक्षा के लिए 5000 रुपए व 8वीं कक्षा के लिए 8000 रुपए निर्धारित फीस के अलावा 500 रुपए लेट फीस के साथ अब ऑन-लाईन एंट्री व फीस चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख 15 दिसम्बर होगी व फीस चालान बैंक में 19 दिसम्बर तक जमा करवाए जा सकेंगे।