बैसाखी पर पाक जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं से शिरोमणि कमेटी ने मांगे पासपोर्ट

अमृतसर, 6 दिसम्बर (राजेश कुमार) : शिरोमणि कमेटी द्वारा पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में खालसा साजना दिवस (बैसाखी) मनाने के लिए भेजे जाने वाले जत्थे के लिए श्रद्धालुओं के पास से पासपोर्ट की मांग की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए शिरोमणि कमेटी के सचिव मनजीत सिंह ने बताया कि जत्थे में जाने के इच्छुक सिख श्रद्धालु शिरोमणि कमेटी के हल्का सदस्य की सिफारिश के साथ अपने पासपोर्ट शिरोमणि कमेटी के मुख्य कार्यालय अमृतसर में 30 दिसम्बर 2019 तक जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए अपना पहचान पत्र तथा रिहायशी पते का सबूत देना ही जरूरी होगा। पहचान पत्र तथा रिहायिश संबंधी दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड या वोटर कार्ड की फोटो कापियां दी जा सकती हैं। इसके साथ ही श्रद्धालु पासपोर्ट साईज की ताजा तस्वीरें भी जमा करवायें। उन्होंने श्रद्धालुआें को अपील की कि मुकम्मल तथा दरूस्त विवरण भेजे जाए ताकि अधिक से अधिक से वीज़े लगवाये जा सकें।