मंड भाईयों ने खालसा एड सोसायटी को 22200 डालर सहायता के रूप में दिए

टोरांटो, 7 दिसम्बर (हरजीत सिंह बाजवा): एच.के. यूनाइटिड ट्रक्स लिमिटेड के स. जरनैल सिंह मंड, करनैल सिंह मंड व त्रिलोचन सिंह मंड द्वारा गत दिवस समाज सेवा के क्षेत्र में पहलकदमी करते खालसा एड सोसायटी को अपनी कम्पनी के समूचे ओनर आप्रेटरों व कम्पनी ड्राइवरों की सहायता से एकत्रित किए 22200 डालर की राशि दान की गई जहां बोलते मंड भाईयों ने कहा कि खालसा एड सोसायटी विश्व भर में प्राकृतिक आपदाओं, खाना जंगी व युद्ध जैसे हालातों में विभिन्न देशों में जाकर मुसीबतों में घिरे लोगों की जो सहायता करती है, उनके आगे पूरी मानवता का सिर झुकता है तथा हम भी थोड़ा बहुत तिल फुल डालने की कोशिश कर रहे हैं। वर्णनीय है कि मंड भाई इधर-उधर जहां विभिन्न समाज सेवी संगठनों की आर्थिक सहायता करते रहते हैं वहीं खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने में भी उनका पूरा योगदान रहता है। 
 

#डालर