असम के लोगों को नागरिकता बिल से डरने की जरूरत नहीं - पीएम मोदी

नई दिल्ली,12 दिसंबर - नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद असम में हो रहे प्रदर्शनों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,''मैं असम के लोगों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि उनको इस बिल के पास होने पर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। कोई भी आपकी पहचान, अधिकार और संस्कृति के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगा। यह लगातार फलता-फूलता और विकसित होता रहेगा।उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार असमिया लोगों के राजनीतिक, भाषाई, सांस्कृतिक और भूमि अधिकारों को संवैधानिक रूप से संरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।