नौजवान के कातिलों की गिरफ्तारी को लेकर गढ़शंकर में धरना, यातायात प्रभावित

गढ़शंकर,12 दिसंबर - (धालीवाल) - बीते दिन गढ़शंकर के गांव सेखोवाल में कुछ व्यक्तियों की ओर से तेजधार हथियारों के साथ एक नौजवान की हत्या किये जाने के बाद आज मृतक के वारिसों द्वारा भारी संख्या में लोगों को साथ लेकर गढ़शंकर शहर के बंगा चौक में धरना शुरू किया गया है। लोगों की मांग है कि जब तक पुलिस कातिलों को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक मृतक नौजवान का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जायेगा और धरना जारी रहेगा। शहर में धरना लगने के कारण चंडीगढ़ से होशियारपुर और पठानकोट को आने-जाने वाला यातायात काफी प्रभावित हुआ है। 

#नौजवान
# कातिलों
#गिरफ्तारी
#गढ़शंकर
#धरना
# यातायात
#प्रभावित