आलू-प्याज में तेजी जारी

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर (एजेंसी): सप्लाई कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से आजादपुर मंडी में आलू के भाव 200 रुपए प्रति 50 किलो बढ़ गये। सीमित बिकवाली कमजोर होने से प्याज में भी तेजी का रुख रहा। पिछले दिनों हुई वर्षा के कारण पंजाब व उत्तर प्रदेश से आलू की आवक कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से नए आलू के भाव 200 रुपए बढ़कर 1000/1250 रुपए प्रति 50 किलो हो गये।स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से पुराने आलू के भाव 150/200 रुपए बढ़कर  3797 के भाव 750/850 रुपए तथा चिप सोना के भाव 900/1100 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। मंडी में आलू की आवक 100 गाड़ी के लगभग की रही। राजस्थान से प्याज की आवक 1000 कट्टे घटकर 11000 कट्टे रह जाने से इसके भाव 200 रुपए बढ़कर 2000/2400 रुपए प्रति 40 किलो हो गया। आयातित प्याज के भाव भी 2000/2200 की बजाय 2000/2400 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। आयातित माल की आवक 12 गाड़ी के लगभग की रही। सीमित बिकवाली के कारण अदरक भी 55/60 रुपए पर 2 रुपए की सुर्ख रही।