पाकिस्तान द्वारा करतारपुर गलियारा की सुरक्षा के लिए 30 करोड़ मज़ूर

अमृतसर, 14 दिसम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान द्वारा करतारपुर गलियारा की सुरक्षा के लिए पंजाब रेंजर का विशेष विंग कायम किया गया है। मिलिट्री जी.एच.क्यू. रावलपिंडी की सिफारिश पर ई.सी.सी. ने करतारपुर गलियारा की सुरक्षा को समर्पित पाकिस्तान रेंजज़र् के विशेष विंग के लिए 30 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। करतारपुर गलियारा की सुरक्षा के लिए फिलहाल पाकिस्तान द्वारा पंजाब रेंजर, स्पैशल टूरिज्म पुलिस फोर्म, ई.टी.पी.बी. पुलिस सहित कुछ और सुरक्षा एजेंसियां तैनात की गई है। इस के अलावा गलियारा का रख-रखाव करने वाले फ्रंटियर वर्कज़र् आर्गेनाईजेशन द्वारा 250 के करीब सुरक्षा कर्मचारी अलग से तैनात किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब में पंजाब रेंजर का विशेष विंग कायम करने का फैसला गुरुद्वारा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे भारतीय श्रद्धालुओं व पाकिस्तानी ‘विजिटर’ की गिनती में हो रहे लगातार बढ़ावे को ध्यान में रख कर किया है।