इमरान खान के भतीजे नियाज़ी की तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी

अमृतसर, 14 दिसम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान में एक ओर पाकिस्तान पुलिस प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे हसन नियाज़ी की लाहौर के अस्पताल में किए विरोध प्रदर्शन ममाले में तलाश कर रही है, दूसरी ओर वह सोशल नैटवर्किंग साइट ट्विटर का इस्तेमाल करते अस्पताल में हुई घटना के लिए माफी मांग रहा है। पुलिस का दावा है कि उस को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा उस के घर में दो बार छापा मारा गया पर वह पुलिस के हाथ नहीं आ सका। गौरतलब है कि लाहौर के पंजाब इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डीलॉजी अस्पताल में वकीलों द्वारा हिंसा में तीन मरीजों की मौत हो गई व कई और जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि हसन उन सैकड़ों वकीलों में शामिल था जिन्होंने डाक्टरों के साथ हुए विवाद के बाद शहर के एक अस्पताल में तोड़फोड़ की। इस बारे वायरल हुई एक वीडियो में इमरान खान का भतीजा हमला करते व पुलिस वैन को आग लगाते दिखाया गया है।