कनाडा का एडमिंटन एयरपोर्ट दुनिया का सबसे पहला जिम्मेदार एयरपोर्ट बना

एडमिंटन, 6 जनवरी (दर्शन सिंह जटाणा): कनाडा के राज्य एलबर्टा के शहर एडमिंटन का एयरपोर्ट एक ज़िम्मेदार एयरपोर्ट की सूची में पहले स्थान पर आ गया है जहां कोई भी उड़ान अपने निर्धारित समय से कभी भी लेट नहीं हुई और साथ ही यहां आने वाले विमान को समय पर उतारने वाला पहला एयरपोर्ट बन गया है। विश्वभर के एयरपोर्टों में यह 20वें स्थान पर आने वाले इस एयरपोर्ट से 82 प्रतिशत उड़ानों ने समय पर उड़ान भरी और 82 प्रतिशत समय पर उड़ानों ने लैंडिंग की। विश्व का सबसे पहले स्थान पर आए पनामा सिटी, कैपटाऊन का आकारा टर्की का आया है।