हरमिन्दर सिंह गिल ने अपने बयान को लेकर मांगी माफी

हरिके पत्तन,13 जनवरी - (संजीव कुंद्रा) - हलका पट्टी के विधायक हरमिन्दर सिंह गिल की ओर से एक समागम के दौरान दिया बयान कि हरिके पत्तन झील को विकसित किया जायेगा, पंजाब सरकार द्वारा करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट के साथ इसको पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जायेगा, श्री दरबार साहिब अमृतसर में आते लाखों श्रद्धालुओं का मुंह मोड़कर हरिके पत्तन द्वारा किया जायेगा और वह हरिके पत्तन आकर मछली भी खाए, के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक हरमिन्दर सिंह गिल की तीखी आलोचना हुई। इस बयान को लेकर शिरोमणि अकाली दल द्वारा हरमिन्दर सिंह गिल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। अपने इस बयान को लेकर अब विधायक हरमिन्दर गिल ने संगत से माफी मांग ली है। उन्होंने 'अजीत' के साथ बातचीत करते कहा कि मैं सपने में भी श्री हरिमंदिर साहिब की तुलना किसी के साथ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी अब तक प्राप्त किया है, वह सब कुछ गुरू घर से ही मिला है। गिल ने कहा कि मैं खुद अंडे, मीट, शराब का सेवन नहीं करता, परन्तु अगर मेरे से जाने-अनजाने में कोई गलती हुई है तो मैं संगत से माफी मांगते हैं।