फर्जी पुलिस मुठभेड़ के लिए जिम्मेवार सीएम के सलाहकार खूबी राम को पद से हटाया जाये - बैंस

लुधियाना,13 जनवरी - (पुनीत बावा) - लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने आज पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि फर्जी पुलिस मुठभेड़ में 6 व्यक्तियों को मारे जाने के लिए उस समय के एसपी ऑपरेशन तरतारन और मुख्यमंत्री के सुरक्षा सलाहकार खूबी राम भी दोषी थे, परन्तु उनके साथ शामिल रीडर को सजा हुई है और खूबी राम को सजा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इसके लिए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने पीड़ित परिवार को 80 लाख रुपए दिए हैं, इस संबंधी उनके पास पुख्ता सबूत भी हैं। बैंस ने कहा कि खूबी राम और दिनकर गुप्ता को उनके पद से फारग किया जाये। उन्होंने कहा कि इस संबंधी वह विधानसभा में बोलेंगे। इस मौके पर जसविन्दर सिंह खालसा, हरपाल सिंह कोहली आदि उपस्थित थे।