सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
बहराम,13 जनवरी - (नछत्तर सिंह बहराम) - बीती रात फगवाड़ा-रोपड़ मुख्य मार्ग पर मल्ला-सोढिया के समीप एक कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलविन्दर कुमार पुत्र तरसेम लाल निवासी गढ़शंकर (हाल निवासी बंगा) के रूप में हुई है। एएसआई नंद लाल पुलिस थाना बहराम ने बताया कि इस हादसे में पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू दी है।
#सड़क हादसे
# व्यक्ति
# मौत