विरासती मार्ग पर लगाए बुत्तों के मामले संबंधी श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सब कमेटी गठित

अमृतसर, 22 जनवरी (राजेश कुमार) : श्री हरिमंदिर साहिब को जाते विरासती मार्ग पर लगाए गये बुत्तों के मामले को सुलझाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा एक सब कमेटी का गठन किया गया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक इस सब कमेटी में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सी. उपप्रधान भाई रजिंदर सिंह मेहता, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह तथा चीफ खालसा दीवान के प्रधान निर्मल सिंह को शामिल किया गया है तथा इस कमेटी का कोआर्डीनेटर अतिरिक्त सचिव सुखदेव सिंह भूराकोहना को नियुक्त किया है। स. सुखदेव सिंह ने बताया कि जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा हुए आदेश अनुसार सब कमेटी की एकत्रता 23 जनवरी को शाम 4 बजे शिरोमणि कमेटी कार्यालय में बुलाई गई है। उन्होने बताया कि सब कमेटी द्वारा इस मामले पर विचार विमर्श करने के बाद रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को सौंप देगी।