आज से बंद हो जाएगी आपके डेबिट कार्ड में खास सुविधाएं

नई दिल्ली, 16 मार्च (एजेंसी) :  अगर आप अपने बैंक खाते के साथ डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड भी इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्त्वपूर्ण हो सकती है। आपके डेबिट-क्रेडिट कार्ड से कुछ सुविधाएं आज से बंद हो रही हैं। इस बाबत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लोग कान्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो ऐसे कार्ड यूजर्स के लिए यह सर्विस 16 मार्च से अपने आप बंद हो जाएगी। पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी करके कहा था कि 16 मार्च, 2020 तक जिन क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन या कांन्ट्रैक्टलैस ट्रांजेक्शन नहीं किया गया तो यह सुविधा बंद हो जाएगी। दरअसल इन दिनों ज्यादातर डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स वाई-फाई सुविधा यानि कन्टेक्टलैस सुविधा के साथ ही आ रहे हैं। इन कार्ड्स की खास बात यह है कि आपको 2000 रुपए तक के किसी भी पेमेंट के लिए अपना पिन नहीं डालना होता। आप बस अपने कार्ड को मशीन से टच कीजिए और पेमेंट हो जाता है। आरबीआई ने बैंकों को आदेश दिया है कि 16 मार्च के बाद से बैंक अब आपको सिर्फ भारत में ही इस्तेमाल करने के लिए डेबिट कार्ड देंगे। हालांकि अगर आप इसे विदेशों में भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बैंक से ये सेवा शुरू करने के लिए कह सकते हैं।