किसान मज़दूर संगठन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए पंजाब में चेतना मुहिम शुरू करने की घोषणा

चंडीगढ़, 25 मार्च (विक्रमजीत सिंह मान): भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां) व पंजाब खेत मज़दूर यूनियन ने पंजाब में पांव पसार चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसानों-मज़दूरों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्वास्थ्य सम्भाल व स्वास्थ्य चेतना मुहिम शुरू करने की घोषणा की है। इन संगठनों ने मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल मुख्य सचिव सुरेश कुमार को पत्र भेज कर मांग की कि लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए भेजे जाने वाले वालंटियरों को कर्फ्यू व तालाबंदी से छूट दी जाए। दोनों संगठनों के महासचिवों सुखदेव सिंह कोकरी कलां व लछमण सिंह सेवेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कमेटियों से लेकर हर स्तरों पर काम करते 55 वर्ष से ऊपर आयु वाले तथा शुगर, दमे व दिल के रोगों से पीड़ित नेता स्वैबंदी अधीन घरों में ही रहेंगे तथा वह घरों में रह कर तथा सोशल मीडिया द्वारा जागरूकता मुहिम में हिस्सा डालेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सम्भाल स्वास्थ्य चेतना मुहिम जनता में लेकर जाने की ज़िम्मेवारी तंदुरुस्त व 55 वर्ष से निचली आयु के नेता निभाएंगे, जिनके आधार पर प्रदेश व ज़िला तथा इससे निचले स्तरों पर हंगामी मुहिम कमेटियां संगठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह नेता ही सभी सावधानियां बरत कर इकट्ठे करने की जगह घरों में जाकर परिवारों को मौजूदा हालातों से घबराने की जगह चेतन करेंगे तथा इस बीमारी की गंभीरता व बचाव संबंधी ज़रूरी निर्देशों से जागरूक करेंगे।