होशियारपुर में कोरोना वायरस के 139 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - सिविल सर्जन 

होशियारपुर, 01अप्रैल - (बलजिन्दरपाल सिंह) - कोरोना वायरस के संबंध में आज जिले के लिए यह अच्छी खबर है कि चंडीगढ़ से मिली रिपोर्टों भी नेगेटिव आईं हैं। इस संबंधी जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने बताया कि जिले में अबतक 172 नमूने संदिग्ध मरीजों के लिए गए थे, जिनमें से 144 नमूनों की रिपोर्ट मिल चुकी है और 28 नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि बीते दिन 139 नेगेटिव और 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि एक कोरोना वायरस मरीज की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में संदिग्ध लक्षणों वाले भर्ती मरीजों में से 7 के स्वास्थ्य में सुधार होने के कारण उनको छुट्टी दे दी गई है और 12 का इलाज चल रहा हैं। उन्होंने बताया कि ब्लाक पोसी और पालती के गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें दिन-रात स्थिति पर नज़र रख रही हैं।