कोरोना वायरस के कारण कर्फ्यू जून माह तक जा सकता : बिट्टू

लुधियाना, 6 अप्रैल (पुनीत बावा): लुधियाना से लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जिस ढंग से देश में नोवल कोरोना वायरस-कोविड 19 का फैलाव बढ़ रहा है, उससे तालाबंदी व कर्फ्यू जून माह तक जा सकता है तथा यदि देश में तालाबंदी जून माह तक जाती है तो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह 15 दिन अधिक तालाबंदी व कर्फ्यू रखेंगे।स. बिट्टू ने कहा कि पंजाब में जो भी समाज सेवी, धार्मिक, औद्योगिक व अन्य संगठन लंगर व राशन की सेवा कर रही हैं। उनको अब से ही जून तक के लंगर व राशन की तैयारी आरंभ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जून माह तक लोगों को राशन व अन्य सामान देने के प्रबंध किए गए हैं जिसके तहत पंजाब में गेहूं व चावल के भंडार भरे पड़े हैं तथा दालों की जो कमी आ रही थी उसको दूर करने के लिए राजस्थान से दालें मंगवा ली गई हैं।