यूके में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 854 लोगों की मौत, लंदन में 224 की मौत
लंदन, 07 अप्रैल - (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां) - यूके में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और मरने वालों की संख्या 6000 के पार हो गई है। पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही मौत दर को लेकर यूके सरकार फिक्रमंदहै। वहीं पिछले 24 घंटों में यूके में 854 मौतें हुई हैं और मरने वालों की आयु 23 से 102 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
#यूके
# कोरोना
# मौत
# लंदन