गऊशालाओं में चारा पहुंचाने के लिए आगे आएं दानी व्यक्ति : तृप्त बाजवा

चंडीगढ़, 8 अप्रैल (अ.स.): पंजाब के ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री स. तृप्त रजिन्द्र सिंह बाजवा ने आज यहां राज्य के दानी पुरुषों खास कर किसानों को अपील की है कि वह पंजाब की गऊशालाओं में ज़रूरी हरा चारा, तूड़ी व अन्य खाद्य वस्तुएं पहुंचाने के लिए आगे आएं ताकि किसी भी गऊशाला में कोई पशु भूखा न मरे। इस संकट के समय में हम सबका यह फज़र् है कि गऊओं की जानें बचाने के लिए कुछ न कुछ ज़रूर दें। राज्य की कई गऊशालाओं में ज़रूरी हरा चारा नहीं पहुंच रहा तथा पहले से भंडार की गई तूड़ी भी समाप्त हो गई है। राज्य में कर्फ्यू लगा होने के कारण श्रद्धालु दान करने के लिए गऊशालाओं में नहीं पहुंच पा रहे, जिसके परिणाम स्वरूप गऊओं के चारे की मुश्किल पेश आ रही है तथा परिणाम स्वरूप कई स्थानों पर प्रबंधकों द्वारा मजबूरन गऊएं बाहर निकाल दी गई हैं।