हमारा लक्ष्य जहां तक संभव हो सके कान्टैक्टलेस यात्रा करवाने की है:नेगी
नई दिल्ली ,21 मई - पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के डायरेक्टर भूपेश सी एच नेगी ने कहाकि हमारा लक्ष्य जहां तक संभव हो सके कान्टैक्टलेस यात्रा करवाने की है। टिकट और आईडी वेब कैम के जरिए चेक किए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए और हैंड सेनेटाइजर लगाया जाएगा। हम लोगों को कम सामान लाने के लिए कह रहे हैं।
#नेगी