कोविड-19 प्रभाव: बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल महीने में 38.1 प्रतिशत घटा

 नई दिल्ली, 29 मई (भाषा) : कोरोना वायरस महामारी और ‘लॉकडाऊन’ के कारण अर्थव्यवस्था का पहिया थमने से आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल महीने में एक साल पहले इसी माह की तुलना में 38.1 प्रतिशत घट गया। यह गिरावट का एक नया रिकार्ड है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले, आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में पिछले साल अप्रैल महीने में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अप्रैल 2020 के दौरान देशव्यापी बंद से कोयला, सीमेंट, इस्पात, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी, कच्चा तेल समेत सभी बुनियादी उद्योगों का उत्पादन काफी मात्रा में घटा है। आंकड़ों के अनुसार केयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उत्पादन में क्रमश: 15.5 प्रतिशत, 6.4 प्रतिशत, 19.9 प्रतिशत, 24.2 प्रतिशत, 4.5 प्रतिशत, 83.9 प्रतिशत, 86 प्रतिशत और 22.8 प्रतिशत की गिरावट आई। पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान बुनियादी उद्योगों के उत्पान में कुल मिला कर महज 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि 2018-19 में इसमें 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर में गिरावट से औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर असर पड़ेगा। इन क्षेत्रों का आईआईपी में करीब 40.27 प्रतिशत योगदान है।