पंजाब बना बच्चों का विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन क्विज टेस्ट लेने वाला राज्य 

घुमाण, 03 जून - (बंमराह) - पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग के समूह कंप्यूटर अध्यापकों ने कंप्यूटर साइंस टीम पंजाब का गठन किया है, जो बच्चों के लिए ई-कंटेंट, ऐप्स, वेबसाइट, वीडियो भाषण तैयार करके बच्चों तक पहुंचाकर ऑनलाइन टेस्ट ले रही है। इस संबंधी जानकारी देते बरिन्दर सिंह कंप्यूटर साइंस टीम पंजाब के मैंबर, गुरविन्दर सिंह तरनतारन राज्य प्रधान, राज्य महासचिव अरुणदीप सिंह, परमिन्दर सिंह राज्य समिति मैंबर और गुरपिन्दर सिंह जिला गुरदासपुर के प्रधान ने एक प्रेस नोट के द्वारा ऑनलाइन टेस्ट का नतीजा घोषित करते समय बताया कि पंजाब की टीम द्वारा छठी से बारहवीं तक के बच्चों के लिए शिक्षा का ऑनलाइन सामग्री मोबाइल के द्वारा पंजाब के समूह कंप्यूटर अध्यापकों को भेजी जाती है, जो आगे पंजाब के सभी स्कूलों में बच्चों को पहुंचा रहे हैं और पढ़ा रहे हैं। पढ़ाई का मूल्यांकन के लिए गूगल फार्म का प्रयोग के साथ ऑनलाइन टेस्ट रखा गया, जिसके अंतर्गत पहला टेस्ट 22 से 23 मई रात 12 बजे तक लिया गया था, जिसमें 4 लाख 56 हजार 993 नये बच्चों ने भाग लेकर इस ऑनलाइन क्विज टेस्ट को विश्व का सबसे बड़ा ऑनलाइन टेस्ट बना दिया था। इसके बाद दूसरा ऑनलाइन टेस्ट 30 मई से 31 मई रात 12 बजे तक लिया गया। जिसमें कंप्यूटर अध्यापकों की मेहनत और बच्चों की रुचि के कारण 4 लाख 78 हजार 295 बच्चों का टेस्ट लेकर अपना पुराना रिकार्ड तोड़कर एक नया रिकार्ड बना दिया। इसके साथ ही पंजाब राज्य विश्व का अबतक का बच्चों का सबसे बड़ा ऑनलाइन टेस्ट लेने वाला पहला राज्य बन गया।