आईएएस अधिकारी के बेटे को अगवा करने का मामला: 30 जुलाई को होगी बहस
एसएएस नगर, 24 जुलाई - (जसबीर सिंह जस्सी) - 1991 में आईएएस अधिकारी के बेटे बलवंत सिंह मुलतानी को अगवा करने के मामले में नामज़द सब इंस्पेक्टर जागीर सिंह और अनोख सिंह को मिली जमानत के मामले में सरकार द्वारा उनकी जमानत खारिज करने के लिए अदालत में दायर याचिका और जागीर सिंह और अनोख सिंह की धारा 302 में अगली जमानत की दायर याचिका की जिला सेशन जज द्वारा सुनवाई करते हुए उक्त सभी याचिकाएं अतिरिक्त जिला सेशन जज रजनीश गर्ग की अदालत में ट्रांसफर कर दीं गई हैं और इन याचिकाओं पर 30 जुलाई को बहस होगी।
#आईएएस अधिकारी
#बेटे
#अगवा
#30 जुलाई
#बहस