तरनतारन में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 42

तरनतारन, 01 अगस्त - (हरिन्दर सिंह, विकास मरवाहा) - तरनतारन में जहरीली शराब पीने के कारण अबतक 42 लोगों की मौत हो जाने का समाचार मिला है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी तरनतारन ने बताया कि इस मामले में चार व्यक्तियों को राजपुरा से गिरफ्तार किया गया है। 

#तरनतारन
#जहरीली शराब
#मरने वालों की संख्या