शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी द्वारा वेरिफिकेशन करने को दी मंजूरी 

एसएएस नगर, 16 सितम्बर - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों / उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन का कार्य ऑनलाइन विधि के द्वारा करते हुए असली सर्टिफिकेट की जगह सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी के द्वारा वैवेरिफिकेशन करने को मंज़ूरी दे दी है, जबकि परीक्षार्थियों द्वारा पहले सरटीफिकेटों की वेरिफिकेशन के लिए असली सर्टिफिकेट डाक या निजी स्तर पर अपेक्षित फीस समेत भेजे जाते थे। बोर्ड के सीनियर लीगल एडवाइजर ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितम्बर से सर्टिफिकेट ऑनलाइन बोर्ड की वेब साइट ाwww.student.pseb.ac.in पर दर्ज लिंक Upload Application form for verification of certificate के द्वारा सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी ऑनलाइन फीस भरकर अपलोड हो सकेगी।