बिहार बंद' के दौरान पटना में जन अधिकार पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे


नई दिल्ली, 25 सितंबर बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पटना की सड़कों पर दो राजनीतिक दल - भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) और जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान बीजेपी कार्यालय के सामने की सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता कृषि सुधार से जुड़े विधेयकों का विरोध करते हुए सडकों पर उतरे थे। इसी दौरान वे बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में दाखिल होने की कोशिश करने लगे, जिसका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। धीरे-धीरे इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया।

#बिहार बंद