सरकारी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र में साफ पीने वाला पानी और टॉयलेट का होगा प्रबंध

चंडीगढ़,16 अक्तूबर - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर ने कहा है कि 30 नवंबर तक हर सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में साफ पीने वाला पानी और टॉयलेट का प्रबंध होगा। पीने वाले पानी की कमी और सेनिटेशन के उद्देश्यों के लिए पानी की कमी के कारण बच्चों में पैदा हुई स्वास्थ्य समस्याओं पर चिंता जाहिर करते मुख्यमंत्री ने मिशन तंदरुस्त पंजाब और सरकार के स्वच्छ और स्वच्छ पंजाब के कार्यक्रमों के तहत इस उद्देश्य के लिए एक विशाल मुहिम का आदेश दिया है। यह मुहिम स्कूल प्रबंधक कमेटियों, पंचायतों और स्थानीय संस्था के प्रतिनिधियों के साथ चलाई जायेगी।