संगरूर में किसान जत्थेबंदियों ने घेरा डीसी कार्यालय 

संगरूर, 21 अक्तूबर - (धीरज पशोरिया) - आज 'रेल रोको' आंदोलन के 21वें दिन रेलवे स्टेशन संगरूर पर रोष रैली की गई और मोदी सरकार का पिट-सियापा किया गया। इसके बाद दूसरे राज्यों से धड़ाधड़ आ रहे धान पर रोक न लगाने के रोष के तौर पर किसानों ने तकरीबन एक घंटा डीसी कार्यालय का घेराव करके रखा। रोष धरने को संबोधन करते बीकेयू सिद्धूपुर के जिला प्रधान सुरजीत सिंह फतेहगढ़ भादसों, बीकेयू डकौंदा के प्रदेश उप-प्रधान गुरमीत सिंह भट्टीवाल, कीर्ति किसान यूनियन के यूथ विंग के प्रदेश संयोजक भूपिन्दर सिंह लोंगोवाल, बीकेयू राजेवाल के प्रदेश सचिव निरंजन सिंह दोहला, कुल हिंद किसान सभा के प्रदेश नेता जरनैल सिंह जनाल, पंजाब किसान सभा के प्रदेश सचिव बलवीर सिंह जलूर आदि ने कहा कि आज जब मोदी सरकार द्वारा लाए काले कानूनों के कारण किसान को अपना भविष्य धुंधला नज़र आ रहा है तो पंजाब सरकार विधानसभा में प्रस्ताव पास करके किसानों को आश्वासन देने की कोशिश कर रही है परन्तु दूसरी ओर पंजाब में अफसरशाही, राजनीतिक नेताओं और व्यापारियों के गठजोड़ द्वारा धड़ल्ले से यूपी, बिहार जैसे दूसरे राज्यों से मंडियों में सस्ते भाव की धान की फसल को लाकर बेचा जा रहा है, जिसके साथ किसानों में डर पैदा हो गया है कि केंद्र सरकार द्वारा पंजाब की बनाई गई सीसीएल लिमिट के पैसे हमारे धान की फसल आने से पहले ही यूपी, बिहार के धान की खरीद में खर्च हो जाएंगे और हमें हमारे धान पर पैसे नहीं मिलेंगे।