अपनी कमज़ोरी को ताकत बनाने वाले  रोवन एटकिन्सन

रोवन एटकिंसन का नाम लेने से बहुत लोगो को मालूम नहीं पड़ेगा की यहाँ पर किस इन्सान की बात की जा रही है। लेकिन अगर कहा जाये की हम मशहूर अभिनेता मिस्टर बीन की बात करने वाले है तो कोई भी आसानी से समझ जायेगा। मिस्टर बीन एक बहुत ही मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन है। उनकी मशहूर टीवी सीरीज मिस्टर बीन करीब पाच सालों तक चली थी। इसमें उन्होंने जो किरदार निभाया था वो दर्शकों को बहुत पसंद आया।  रोवन एटकिंसन का जन्म 6 जनवरी 1955 को एरिक अटकींसन में हुआ। मिस्टर बीन के पिताजी जो पेशे से एक किसान और माता एला मई इंग्लैंड के कंसेट, काउंटी डरहम थी। उनके चार भाई थे और वो सब भाइयो में से सबसे छोटे थे।
रोवन एटकिंसन एंग्लिकन में बढ़े हुए और उन्होंने अपनी पढ़ाई डरहम चोरिस्टर स्कूल और सैंट बी स्कूल में पूरी की और आगे की पढ़ाई उन्होंने न्यू कासल यूनिवर्सिटी से पूरी की और एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। सन 1975 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड के क्वीन्स कॉलेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एम। एससी की डिग्री हासिल की थी। उन्हें ऑक्सफोर्ड प्ले हाउस में वन नाइट शो के लिए एक स्केच लिखने को कहा गया। उन्होंने पहले कभी कुछ नहीं लिखा था और उन्हें 48 घंटों में 5 मिनट का कोई स्केच बनाना था। वे शीशे के सामने खड़े हो गए और तरह-तरह के चेहरे बनाने लगे और इस तरह एक बहुत ही विचित्र, फनी  कैरेक्टर का जन्म हुआ। यह वह समय था जब रोवन को यह  अहसास हुआ कि वह अपेनंस कॉमेडी में काफ ी अच्छा कर सकते हैं , एक कैरियर बना सकते हैं 1990 में  आई मिस्टर बीन सीरीज ने रोवन  की जिंदगी बदल दी और उन्हें ग्रेटेस्ट ब्रिटिश एफ्टर कॉमेडियन की उपलब्धि हासिल करवा दी। मिस्टर बीन शो के आगे चलकर कई सारे अगले भाग निकाले गए और उन्होंने 1995 तक टेलीविज़न पर बहुत धूम भी मचाई। ठीक दो साल बाद उन्होंने अपनी टेलीविज़न पर चली हिट सीरीज के आधार पर ‘मिस्टर बीन’ फिल्म बनायीं। मिस्टर बीन के अभिनय की शुरुआत एक सीरीज से हुई थी। उसमेें मिस्टर बीन ने बहुत ही बढ़िया अभिनय किया था। इस से हम समझ सकते है की मिस्टर बीन कितने प्रतिभाशाली अभिनेता है। अपनी कमजोरी को ताकत कैसे बनाया जाए यह हमें रोवन ने सिखाया। वह  हकलाते थे  तो उन्होंने एक ऐसा किरदार मिस्टर बीन बना दिया जिसे अपनी बात दर्शकों तक पहुंचाने के लिए शब्दों की जरूरत ही नहीं पड़ी।