किसान जत्थेबंदियों की आज चण्डीगढ़ में अहम मीटिंग

अजनाला, 18 नवंबर - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - केंद्र के तीन खेती बिलों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष कर रही पंजाब की 30 किसान जत्थेबंदियों की अहम मीटिंग आज चण्डीगढ़ के किसान भवन में होगी। इस संबंधी 'अजीत' के साथ बातचीत करते हुए लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जत्थेदार बलदेव सिंह सिरसा ने बताया कि आज की हो रही मीटिंग में पिछले दिनों केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों के साथ हुई मीटिंग और पंजाब की जत्थेबंदियों द्वारा 26 और 27 नवंबर को दिल्ली में खेती बिलों के खिलाफ किये जा रहे प्रदर्शन संबंधी विचार विमर्श किया जायेगा।