सीएम केजरीवाल का ऐलान - कोरोना से मरने वाले परिवार को मिलेगा 50 हजार मुआवजा

नई दिल्ली,18 मई - कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे दिल्ली के लोगों के लिए आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वाले हर परिवार को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी परिवार में काम करने वाले लोग की मौत हो जाती है तो उस परिवार को हर महीने 2500 रुपये का पेंशन दिया जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी घर में किसी बच्चे के माता-पिता की कोविड से दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो जाती है तो हर महीने 2500 रुपये का पेंशन 25 साल की उम्र तक बच्चे को दिया जाएगा। बच्चे की पढ़ाई का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राशन कार्डधारियों को इस महीने 10 किलो फ्री राशन देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिना कार्ड वाले गरीबों को भी मुफ्त राशन दिया जाएगा।

#सीएम केजरीवाल
#ऐलान
#कोरोना
# मरने वाले
#परिवार
# 50 हजार मुआवजा