कांग्रेस ने हमेशा देश के लोकतंत्र को समाप्त करने का काम किया है - पंजाब बीजेपी रैली पर सीएम धामी

देहरादून, 05 जनवरी - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "आज प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जिस प्रकार से लापरवाही बरती गई है और वहां(पंजाब) के मुख्यमंत्री ने किसी का फोन उठाना भी ज़रूरी नहीं समझा। उत्तराखंड के लोग इसकी कड़ी निंदा करते हैं। ये लोकतंत्र के काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा। इस प्रकार से कोई भी सरकार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कर सकती है, इतना बड़ा खिलवाड़ कर सकती है, ये लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है। कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है, इन्होंने हमेशा देश के लोकतंत्र को समाप्त करने का काम किया है।"

#कांग्रेस
#ने
#हमेशा
#देश
#के
#लोकतंत्र
#को
#समाप्त
#करने
#का
#काम
#किया
#है
#-
#पंजाब
#बीजेपी
#रैली
#पर
#सीएम
#धामी