म्यांमार की नेता आंग सान सू ची को 5 साल की सजा


नाएप्यीडॉ, 27 अप्रैल - म्यांमार की एक अदालत ने आज सत्ता से हटाई गई नेता आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया। सूत्रों ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने पर लोकतंत्र समर्थक नेता को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई। नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू को 600,000 डॉलर कैश और सोने की रिश्वत लेने के मामले में दोषी ठहराया गया। 

#म्यांमार
# नेता
#आंग सान सू ची
#5 साल
# सजा