राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं के आगमन से पहले हवाईअड्डे पर शादी जैसा माहौल


राजासांसी, 06 अगस्त - (हरदीप सिंह खीवा) - श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा राजासांसी पर बर्मिंघम में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकर भारत लौट रहे खिलाड़ियों के आगमन से पहले शादी जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। खिलाडियों के परिजन गाना गाकर जीत का जश्न मना रहे हैं। यहां बता दें कि भारोत्तोलन में पदक जीतने वाले 10 एथलीट यहां कुछ देर के लिए पहुंच रहे हैं।

#राष्ट्रमंडल खेलों
# पदक विजेताओं
# आगमन
#हवाईअड्डे
#शादी
# माहौल