रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनज़र भोपाल में सजी राखी की दुकानें
भोपाल, 8 अगस्त - रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनज़र भोपाल में राखी की दुकानें सज गई हैं। इस मौके एक दुकानदार ने बताया, "इस बार काफी नई तरह की राखी आई हुई हैं। पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से बाज़ार कम चल रहा था लेकिन इस बार बाज़ार काफी अच्छा चलेगा।"