मोदी जी के दोस्तों के 10 लाख करोड़ के ऋृण और 5 लाख करोड़ के निगमित कर क्यों माफ किए गए?: दिल्ली के डिप्टी सीएम 


नई दिल्ली , 13 अगस्त -  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस समय देश के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि मोदीजी के दोस्तों के 10 लाख करोड़ के ऋृण और 5 लाख करोड़ के निगमित कर क्यों माफ किए गए? इससे देश को जो चुना लगा है उसका जवाब प्रधानमंत्री जी, भाजपा के नेता और वित्त मंत्री दें।