पठानकोट के उपायुक्त ने दिए चक्की नदी पर बने रेलवे पुल के ढहने की जांच के आदेश  


पठानकोट, 24 अगस्त - (संधू) - चक्की नदी पर पानी के तेज बहाव और अवैध खनन के कारण 20 अगस्त को ब्रिटिश शासन के दौरान बना रेलवे पुल बह गया था, जिसकी जांच अब जिला पठानकोट द्वारा की जा रही है। उपायुक्त द्वारा दिया गया और इस संबंध में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। वहीं समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।