सासाराम में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे


पटना, 21 सितंबर - बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुम्हऊ स्टेशन के पास हुआ। हादसे के चलते कई गया-हावड़ा रूट की ट्रेनें प्रभावित हो गईं। रेलकर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। 

#सासाराम
#मालगाड़ी
# 20 डिब्बे
# पटरी
#उतरे