मध्य प्रदेश: एयरफोर्स के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
ग्वालियर, 28 नवंबर - ग्वालियर में एयरफोर्स के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ग्वालियर CSP रवि भदौरिया ने कहा, "रात्रि में ड्युटी के दौरान सुसाइड कर ली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और तहकीकात जारी है कि किस कारण से उन्होंने सुसाइड की।"
#मध्य प्रदेश
#एयरफोर्स
# जवान
# रायफल
# गोली
# आत्महत्या