बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा बाहर, के एल राहुल होंगे कप्तान


नई दिल्ली, 20 दिसंबर - बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीयी टीम का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, यह मैच 22 दिसंबर को शुरू होना है। चोट की वजह से रोहित शर्मा पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे, बीसीसीआई ने अब दूसरे मैच को लेकर भी उनके अनुपस्थित होने की पुष्टि कर दी है।