गोरखपुर में होली के अवसर पर बिक रही तरह-तरह की पिचकारी, गुलाल और मास्क

 
यूपी, 02 मार्च - गोरखपुर में होली के अवसर पर तरह-तरह की पिचकारी, हर्बल गुलाल और PM मोदी की तस्वीर वाले मास्क की भारी मांग है। इस मौके एक दुकानदार ने कहा, "लोग मोदी जी के मास्क खोज रहे हैं। बाजार में टोपी और गमछे की ज्यादा डिमांड है। लोगों में काफी उत्साह है। लोग हर्बल रंग की मांग कर रहे हैं।"
 

#गोरखपुर
#होली
#पिचकारी
# गुलाल
# मास्क