2024 के चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी भूमिका तय कर रही है - अखिलेश यादव
कोलकाता, 17 मार्च - सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी भूमिका तय कर रही है।सबको मिलकर काम करना है। केसीआर, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और एमके स्टालिन सभी गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं। इस प्रयास के सफल होने की पूरी उम्मीद है। कल मीटिंग में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी।
#2024
# चुनाव
# कांग्रेस
# भूमिका
# अखिलेश यादव