यह लोग बस देश की जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं - बी. वी. श्रीनिवास
नई दिल्ली, 27 मार्च - कांग्रेस नेता बी. वी. श्रीनिवास ने कहा कि अडानी को बचाने के लिए यह लोग (भाजपा) OBC का मुद्दा लेकर आए और जब की नीरव मोदी, मेहुल चौकसी खुद OBC नहीं और जो शिकायतकर्ता है वह भी OBC नहीं है। यह लोग बस देश की जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं। यह बस दोस्ती निभाकर दोस्त को बचाना चहाते हैं।