चुटकुले  आओ हंसें

यह टाई तुमने कितने की खरीदी?’
-यार मुझे कीमत पता नहीं, क्योंकि जब मैं इसे लाया था, तब दुकानदार दुकान में नहीं था।

एक नया नया शोध छात्र अपने तुनक मिजाज गाइड के पास पहुंचा और बोला- ‘सर’ अगर ‘सर्च’ का मतलब ‘शोध’ है तो रिसर्च को क्या कहेंगे?
-‘प्रतिशोध’ जवाब मिला।

अध्यापिका (शरारती लड़की से) अगर मैं तुम्हारी मम्मी होती, तो तुम्हें एक मिनट में ही ठीक कर देती।
लड़की : जी, आज मैं अपने पापा से बात करके देखूंगी।

एक मित्र : मुझे तुम्हारे घर की मक्खियां बहुत तंग कर रही हैं, जबसे आया हूं मेरे चारों ओर मंडरा रही हैं?
दूसरा मित्र : मैं भी इनकी आदत से तंग आ गया हूं। जो गंदी चीज देखती हैं वहीं चारों ओर मंडराने लगती हैं।

एक नेता जी अपनी भाषा के किस्से बढ़ चढ़ कर सुना रहे थे, मैं अमरीका गया, इंग्लैंड गया, अफ्रीका के जंगल देखे, पेरिस की  खूबसूरत लड़कियां देखीं...
-पास बैठे एक पत्रकार ने पूछा ‘तब तो आपको भूगोल की अच्छी खासी जानकारी हो गई होगी।’
‘नहीं’, मैं वहां नहीं गया। नेता जी मुस्कराकर बोले।

एक नेता के घर में कथा हो रही थी, कथा के अंत में पंडित जी ने कहा-‘बोलो सियावर रामचन्द्र की...’
‘जिंदाबाद, जिंदाबाद।’ सभी उपस्थित व्यक्ति बोले।